सागर में पत्रकार फूंकेगे जनसम्पर्क मन्त्री पीसी का पुतला मध्यप्रदेश सरकार और जनसम्पर्क विभाग की दमनकारी नीतियों के खिलाफ पत्रकारों मे रोष

सागर में पत्रकार फूंकेगे जनसम्पर्क मन्त्री पीसी का पुतला


मध्यप्रदेश सरकार और जनसम्पर्क विभाग की दमनकारी नीतियों के खिलाफ पत्रकारों मे रोष 
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
सागर। राजधानी भोपाल के बाद अब धीरे-धीरे प्रदेशभर के पत्रकारों में सरकार और जनसम्पर्क विभाग की दमनकारी नीतियों के चलते गुस्सा फूटने लगा है। पिछले दिनों इन्दौर,उज्जैन और जबलपुर में  पत्रकारों द्वारा समाचार पत्रों के खिलाफ अपनाई जा रही भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ समस्त पत्रकारों ने प्रशासन को ज्ञापन सौप कर विरोध दर्ज कराया था,अब सागर संभाग के पत्रकार एकजुट होकर आगामी मार्च माह में प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (पीएमजेए ) बेनर तले के सागर संभाग के अध्यक्ष कांशीराम रैकवार के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मन्त्री पीसी शर्मा तथा जनसम्पर्क आयुक्त पी नरहरी का पुतला दहन करेंगे। इन पत्रकारों का कहना है कि जब से पीसी शर्मा को जनसम्पर्क मन्त्री बनाया है तभी से लघु एवं मध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओ के साथ भेदभाव किया जा रहा है साथ ही जनसम्पर्क विभाग के आईएएस अधिकारी पी नरहरी गलत नीति निर्धारण कर अलग-अलग तरीकों से पत्रकारों को परेशान कर रहे है। सागर संभाग के पत्रकार एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन के लिए मैदान मे उतर आये है। वहीं प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (पीएमजेए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज भारतीय ने जनसम्पर्क विभाग के काले कारनामों को लेकर लोकायुक्त का रूख कर लिया है। पिछले दिनों जनसम्पर्क सॅचालनालय के सामने पत्रकारों के धरना-प्रदर्शन का कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। इससे भोपाल में फिर से आन्दोलन की तैयारियां शुरू हो गई है। 


कांशीराम रैकवार 
अध्यक्ष सागर संभाग
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन (पीएमजेए )