रंग हमारी संस्कृति और हमें जीने की प्रेरणा देता है - विनीत गुप्ता मण्डल रेल प्रबंधक
रतलाम । होली पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हास्य बुलेटिन लटकता खंजर का विमोचन समारोह का आयोजन नगर के राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे मंडल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कहा कि रंग हमें जीने की प्रेरणा देते है और हास्य उन्मूक्त वातावरण में जीने के लिये प्रेरित करता है । वर्तमान संदर्भ में आज हास्य धीरे- धीरे समाप्त होता जा रहा है , जो जीने के लिये आवश्यक है । योग में कहा कि जितना हम हसेंगे उतना स्वस्थ रहेंगे । विशेष अतिथि देवेन्द्र सोलंकी (बांगलेस बैंक नईदिल्ली के वाईस प्रेसीडेंट) ने उदबोधन में कहा कि रचनाकार कला संस्कृति से हमें रुबरु कराता है । पत्रकार जनमानस की समस्याओं को रेखाकिंत कर अपनी उत्तदातिय्तव का निर्वाह करता है । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने कहा कि पर्व हमें हमेशा जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा ही नहीं देते वरन हमें जीने की कला भी प्रेरित करते है । अतिथि उदबोधन में राजेन्द्र सिंह लुनेरा ( जिला भाजपा अध्यक्ष) ने कहा कि पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है , जो हमें हर समय कुछ नया करने की प्रेरणा देती है । अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष मिश्रीलाल सोंलकी , प्रदेश उपाध्यक्ष डी.की. शर्मा व प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह चौहान ने किया । अतिथियों द्वारा हास्य बुलेटिन लटकता खंजर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रचनाकार द्वारा प्रस्तुत रचनाएं जिसमें सर्व श्री डॉ. मोहन परमार,लक्ष्मण पाठक, जुझारसिंह भाटी, ड़ॉ. चंचल चौहान्, अकरम शैरानी,सुभाष यादव, प्रकाश हेमावत, डॉ.प्रदीप कोठारी,मुकेश सोनी, पं. श्री राम शर्मा, सुरेश माथुर,अखिलेश स्नेही शर्मा होली संबंधी हास्य की रचनाएं प्रस्तुत की । प्रारंभ में बुलेटिन की रुपरेखा मिश्रीलाल सोलंकी ने रखी । प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के. शर्मा ने रचना प्रस्तुत की एवं प्रदेश महासचिव राजेन्द्रसिंह चौहान ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर प्रदेश के महानियंत्रक के.सी. यादव ने राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संबंध में कुछ मांगे डीआरएम के सामने प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम में प्रकाश व्यास,दिनेश जांगलवा,कुलदीप,गोस्वामी, इफ्तेखार खान,अमरसिंह शेखावत, दीपक जैन, सुशील शुक्ला, अजय माथुर,जयपरमार,गोरर्धन व्यास, विनोद शर्मा ,सोरभ अग्रवाल, हिम्मत जैथवार,इमरान खान, राकेश शर्मा , लखन गेहलोत,महेन्द्रसिंह राठौर, दिलजीतसिंह मार, ईश्वर सांकला , विनोद उपाध्याय, डॉ.अरुण सोनी, डॉ.अय्यर , आरिफ कुरैशी, स्वदेश शर्मा ,मनोज शर्मा , राहुल उपाध्याय, आनंद शर्मा , आनंद व्यास, एस.एल.श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सोलंकी,मांगीलाल सोंलकी आदि पत्रकारगण एवं गणमान्य उपस्थित थे ।
इस अवसर पर राकेश शर्मा, शुभ दशोत्तर ,मोहनसिंह सोलंकी सहित आमंत्रित कवियों का सम्मान एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किये गये । क ार्यक्रम का संचालन अब्दुल सलाम खोकर एवं राचमन्द्र गेहलोत (अम्बर )ने किया एवं आभार ललित चौपड़ा ने माना ।
रतलाम । होली पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हास्य बुलेटिन लटकता खंजर का विमोचन समारोह का आयोजन नगर के राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे मंडल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कहा कि रंग हमें जीने की प्रेरणा देते है और हास्य उन्मूक्त वातावरण में जीने के लिये प्रेरित करता है । वर्तमान संदर्भ में आज हास्य धीरे- धीरे समाप्त होता जा रहा है , जो जीने के लिये आवश्यक है । योग में कहा कि जितना हम हसेंगे उतना स्वस्थ रहेंगे । विशेष अतिथि देवेन्द्र सोलंकी (बांगलेस बैंक नईदिल्ली के वाईस प्रेसीडेंट) ने उदबोधन में कहा कि रचनाकार कला संस्कृति से हमें रुबरु कराता है । पत्रकार जनमानस की समस्याओं को रेखाकिंत कर अपनी उत्तदातिय्तव का निर्वाह करता है । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी.धाकड़ ने कहा कि पर्व हमें हमेशा जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा ही नहीं देते वरन हमें जीने की कला भी प्रेरित करते है । अतिथि उदबोधन में राजेन्द्र सिंह लुनेरा ( जिला भाजपा अध्यक्ष) ने कहा कि पर्व हमारी सांस्कृतिक धरोहर है , जो हमें हर समय कुछ नया करने की प्रेरणा देती है । अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष मिश्रीलाल सोंलकी , प्रदेश उपाध्यक्ष डी.की. शर्मा व प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सिंह चौहान ने किया । अतिथियों द्वारा हास्य बुलेटिन लटकता खंजर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर रचनाकार द्वारा प्रस्तुत रचनाएं जिसमें सर्व श्री डॉ. मोहन परमार,लक्ष्मण पाठक, जुझारसिंह भाटी, ड़ॉ. चंचल चौहान्, अकरम शैरानी,सुभाष यादव, प्रकाश हेमावत, डॉ.प्रदीप कोठारी,मुकेश सोनी, पं. श्री राम शर्मा, सुरेश माथुर,अखिलेश स्नेही शर्मा होली संबंधी हास्य की रचनाएं प्रस्तुत की । प्रारंभ में बुलेटिन की रुपरेखा मिश्रीलाल सोलंकी ने रखी । प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के. शर्मा ने रचना प्रस्तुत की एवं प्रदेश महासचिव राजेन्द्रसिंह चौहान ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर प्रदेश के महानियंत्रक के.सी. यादव ने राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संबंध में कुछ मांगे डीआरएम के सामने प्रस्तुत की । इस कार्यक्रम में प्रकाश व्यास,दिनेश जांगलवा,कुलदीप,गोस्वामी, इफ्तेखार खान,अमरसिंह शेखावत, दीपक जैन, सुशील शुक्ला, अजय माथुर,जयपरमार,गोरर्धन व्यास, विनोद शर्मा ,सोरभ अग्रवाल, हिम्मत जैथवार,इमरान खान, राकेश शर्मा , लखन गेहलोत,महेन्द्रसिंह राठौर, दिलजीतसिंह मार, ईश्वर सांकला , विनोद उपाध्याय, डॉ.अरुण सोनी, डॉ.अय्यर , आरिफ कुरैशी, स्वदेश शर्मा ,मनोज शर्मा , राहुल उपाध्याय, आनंद शर्मा , आनंद व्यास, एस.एल.श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सोलंकी,मांगीलाल सोंलकी आदि पत्रकारगण एवं गणमान्य उपस्थित थे ।
इस अवसर पर राकेश शर्मा, शुभ दशोत्तर ,मोहनसिंह सोलंकी सहित आमंत्रित कवियों का सम्मान एवं प्रतिक चिन्ह भेंट किये गये । क ार्यक्रम का संचालन अब्दुल सलाम खोकर एवं राचमन्द्र गेहलोत (अम्बर )ने किया एवं आभार ललित चौपड़ा ने माना ।